बदायूं, दिसम्बर 7 -- बदायूं। जनपद में मनरेगा के कार्य में फर्जी फोटो अपलोड करके मजदूरी हड़पने के धंधे पर जल्द ही शिकंजा कस जाएगा। इसके लिए सक्रिय जॉब कार्डधारकों की ई केवाईसी कराई जा रही है। ई-केवाईसी होने पर कार्यस्थल पर श्रमिकों की फोटो एप पर अपलोड हो सकेगी। यदि फोटो को दोबारा अपलोड की कोशिश की जाएगी तो एप खारिज कर देगा। ऑनलाइन हाजरी मनरेगा के श्रमिक को प्रतिदिन दो बार लगानी पड़ेगी। इससे भ्रष्टाचार दूर होगा और धरातल पर कार्य होगा। शासन के आदेश के बाद जनपद में मनरेगा विभाग इन दिनों श्रमिकों की ई-केवाईसी कराने में लगा है। आगामी समय में ई-केवाईसी के बाद ऑनलाइन हाजरी लगेगी। इस व्यवस्था से मनरेगा में फर्जी फोटो अपलोड नहीं की जा सकेगी। शासन के निर्देश पर जॉब कार्डधारकों की ई केवाईसी कराई जा रही है। अभी तक 32 हजार श्रमिकों की ई-केवाईसी का कार्...