मेरठ, जून 13 -- माध्यमिक शिक्षा में अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों में सैकड़ों शिक्षक ऑनलाइन स्थानान्तरण की प्रक्रिया में अधर में अटक गए हैं। उनकी कोई सुनवाई नहीं हो पा रही है। हालांकि तिथि बढ़ाने की बात चल रही है, लेकिन शिक्षकों का कहना है कि अभी कुछ सामने नहीं आया है। इस बारे में राम सहाय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्या डॉ. सुखनंदन त्यागी का कहना है कि इस मामले में तिथि बढ़ाने पर चर्चा चल रही है। उम्मीद है तिथि जल्दी ही जारी हो। इससे शिक्षकों को फायदा होगा। शुक्रवार को भी कुछ शिक्षक डीआईओएस कार्यालय आए, लेकिन मामले में कुछ नहीं हुआ। वहीं शिक्षकों का कहना है कि ऑनलाइन स्थानांतरण के लिए जितनी रिक्तियां निदेशालय को प्राप्त हुई थी, उनमें भी सभी रिक्तियों को वेबसाइट पर अपलोड नहीं कराया गया है। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि निदेशालय स्तर पर भी रिक्त...