नोएडा, नवम्बर 27 -- नोएडा, संवाददाता। साइबर अपराधियों ने बिल्डर से ऑनलाइन स्टोर चेन में निवेश कराने के नाम पर 60 लाख रुपये ठग लिए। मुनाफे समेत पूरी रकम नहीं निकलने पर पीड़ित को ठगी का पता चला। पीड़ित ने साइबर अपराध थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। सेक्टर-43 में रहने वाले मनोज ने पुलिस को बताया कि वह बिल्डर हैं। वह 20 अगस्त को फेसबुक से माही नाम की महिला ठग के संपर्क में आए। उसके बाद व्हाट्सऐप पर बात होने लगीं। ठग ने ऑनलाइन स्टोर से जुड़कर खुद कारोबार करने और 15-20 प्रतिशत तक लाभ होने की जानकारी दी। मनोज को भी अपनी गारंटी पर कारोबार करने के लिए तैयार कर लिया। मनोज ने ठग के कहने पर विश शॉप नाम के स्टोर पर एकमुश्त सामान खरीदना शुरू कर दिया। 24 घंटे में ही ऑनलाइन सामान बेच दिया। पहली ही डील पर मनोज को 20 प्रतिशत का लाभ हुआ। रकम बैंक में खाते में...