नई दिल्ली, अप्रैल 21 -- इंटरनेट के जरिए होने वाले स्कैम्स ने यूजर्स की ऑनलाइन सिक्योरिटी को खतरे में डाल दिया है। आए दिन ऑनलाइन फ्रॉड और हैकिंग के मामले सामने आते हैं। इन स्कैम से यूजर्स को सेफ रखने के लिए सरकार की कंप्यूटर इमर्जेंसी रिस्पॉन्स टीम (CERT-In) ने कुछ जरूरी टिप्स को शेयर किया है। इन ब्राउजिंग प्रक्टिस को ध्यान में रखते हुए आप हैकर्स के जाल में फंसने से बच सकते हैं। आइए जानते हैं CERT-In ने अपने X पोस्ट में यूजर्स के किन बातों का ध्यान रखने के लिए कहा है।सेफ इंटरनेट ब्राउजिंग के लिए इन बातों का रखें ध्यान: 1- स्कैमर असली वेबसाइट्स का फेक वर्जन बनाते हैं। CERT-In ने यूजर्स को हमेशा URL को डबल-चेक करने की सलाह दी है। 2- पब्लिक या शेयर्ड कंप्यूटर यूज करने के बाद हमेशा अकाउंट्स को साइन आउट करें। 3- पासवर्ड्स को ब्राउजर में सेव करन...