बिहारशरीफ, फरवरी 18 -- ऑनलाइन स्कूटी खरीदने के नाम पर ठगी, एक गिरफ्तार कतरीसराय, निज संवाददाता। ऑनलाइन स्कूटी खरीदने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के एक किशोर को पुलिस ने हिरासत में लिया है। आरोपी के पास से दो फर्जी मोबाइल बरामद किए गए हैं। थानाध्यक्ष सत्यम तिवारी ने बताया कि आरोपी के मोबाइल में ओला इलेक्ट्रिक स्कूटी, प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना, धानी फाइनेंस और अल खैर इस्लामिक लोन फाइनेंस जैसी स्कीमों के फर्जी विज्ञापन मिले हैं। ठगी में प्रयुक्त मोबाईल एवं व्हाट्सएप नंबरों पर विभिन्न राज्यों की कई शिकायतें दर्ज हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...