पटना, नवम्बर 5 -- शास्त्रीनगर स्थित राजस्व (सर्वे) प्रशिक्षण संस्थान में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की ओर से दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह प्रशिक्षण अंचलों में स्थापित कॉमन सर्विस सेंटर (कियोस्क) के वीएलई (विलेज लेबल इंटरप्रेन्योर) को विभागीय ऑनलाइन सेवाओं की जानकारी और संचालन में दक्ष बनाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था ताकि वे आम रैयतों और भू-धारियों तक इन सेवाओं को सुगमता से पहुंचा सकें। प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने किया। मौके पर विभागीय सचिव जय सिंह, निदेशक जे. प्रियदर्शिनी व अन्य अधिकारी मौजूद थे। मौके पर अपर मुख्य सचिव ने कहा कि सीएससी के वीएलई विभाग की विस्तारित कड़ी के रूप में कार्य कर रहे हैं। वे फील्ड में विभागीय सेवाओं का लाभ लेने वालों के लिए पहली क...