मिर्जापुर, नवम्बर 18 -- जिगना। छानबे ब्लाक के लगभग 20 हजार की आबादी वाले नरोइयां गांव स्थित पंचायत भवन का हाल-बदहाल है। इंटरनेट और वाईफाई की सुविधा नहीं होने के कारण ऑनलाइन सेवाएं बाधित हैं। पंचायत सहायक बिंध्य प्रकाश ने बताया कि जन्म-मृत्यु, आय-जाति, पेंशन, शौचालय, फार्मर रजिस्ट्री, पीएम किसान सम्मान निधि, राशनकार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी, छात्रवृत्ति निवास प्रमाणपत्र के लिए ग्रामीण हलकान हो रहे हैं। कंप्यूटर शोपीस बना हुआ है। पंचायत सहायक ने बताया कि सीसीटीवी कैमरा तीन साल पहले क्रय किया गया था। किंतु स्टोर रूम में धूल फांक रहा है। वहीं, गड्ढा ध्वस्त हो जाने और मरम्मत नहीं कराए जाने से शौचालय निस्प्रयोज्य साबित हो रहा है। प्रधान अशोक बिंद ने बताया कि बीते तीन माह से सेक्रेटरी शरद सिंह गांव में नहीं आ रहे हैं। नतीजन विकास कार्य ठप चल रहा ...