गुड़गांव, जून 3 -- गुरुग्राम। इंस्टाग्राम पर ऑनलाइन सस्ते सूट बेचने का झांसा देकर एक महिला से तीन लाख रुपये की हुई ठगी के मामले में गुरुग्राम पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। इसने अपना बैंक खाता जालसाज को 20 हजार रुपये लेकर मुहैया करवाया था। 21 जनवरी को एक महिला ने साइबर अपराध, मानेसर में शिकायत दी थी कि इंस्टाग्राम पर ऑनलाइन शॉपिंग के माध्यम से उसे कम दाम पर सूट मिल रहे थे। उसने क्रेडिट कार्ड के माध्यम से सामान तीन लाख रुपये का सामान खरीद लिया। बाद में उसे ठगी का अहसास हुआ। सहायक पुलिस आयुक्त प्रियांशु दीवान के मुताबिक इस मामले में एक आरोपी को नूंह से गिरफ्तार किया है। गांव सिंगार निवासी 36 वर्षीय अखलाख ने अपना बैंक खाता साइबर ठग को 20 हजार रुपये में बेचा था। पुलिस इस मामले में मुख्य आरोपी की तलाश कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...