प्रयागराज, नवम्बर 9 -- प्रयागराज। अपनी भर्ती परीक्षाओं में नकल पर नकेल के लिए कर्मचारी चयन आयोग तकनीक का बेहतरीन उपयोग कर रहा है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई), कंप्यूटर मॉडलिंग, डेटा एनालिसिस आदि के इस्तेमाल से पारदर्शिता बढ़ी है। इसी कड़ी में एक कदम आगे बढ़ाते हुए एसएससी मध्य क्षेत्र कार्यालय की ओर से अब विभिन्न मामलों की सुनवाई भी ऑनलाइन होने जा रही है। इसका फायदा होगा कि मध्य क्षेत्र में पड़ने वाले उत्तर प्रदेश और बिहार के सुदूर जिलों के अभ्यर्थियों को मध्य क्षेत्र के प्रयागराज मुख्यालय के चक्कर नहीं लगाने होंगे। एसएससी मध्य क्षेत्र की ओर से पहली बार छह अभ्यर्थियों को ऑनलाइन सुनवाई की नोटिस जारी की गई है। इन अभ्यर्थियों पर भर्ती परीक्षाओं में अपनी जगह दूसरे लोगों को शामिल कराने की कोशिश का आरोप है। आधार और फेस आइडेंटिफिकेशन आदि की सहाय...