हल्द्वानी, दिसम्बर 6 -- हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। हल्द्वानी निवासी एक टैंट कारोबारी को ऑनलाइन साइट से सीमेंट मंगाना महंगा पड़ गया। ठगों ने उन्हें झांसे में लेकर करीब डेढ़ लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित कारोबारी की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। भोटिया पड़ाव स्थित आवास विकास निवासी धीरज भट्ट ने पुलिस को तहरीर देकर कहा कि वह मकान बनाने के लिए सीमेंट कंपनी को ऑनलाइन सर्च कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने एक हेल्पलाइन नंबर पर कॉल किया। ऑनलाइन संपर्क होने पर एक हजार कट्टे का बिल साइबर ठगों ने 273408 रुपये बनाकर दिया। उन्होंने पहले 500 कट्टे लेने के लिए विभिन्न ऑनलाइन प्लेटफार्म के माध्यम से अलग-अलग ट्रांजेक्शन में 133120 रुपये बताए खाते में डाल दिए। डीलिंग के बाद निर्धारित तिथि 14 सितंबर को उनके पास सीमेंट नहीं पहुंचा तो उन्होंने...