रुडकी, जनवरी 29 -- सिविल अस्पताल में मरीजों की सुविधा के लिए पर्ची बनवाने की व्यवस्था को ऑनलाइन कर दिया गया है। ताकि मरीजों को लंबी लाइन से छूटकारा मिल सके। अस्पताल प्रबंधन द्वारा एक हेल्प डेस्क बनाया गया है। जहां मरीजों को ऑनलाइन पर्ची बनवाने के तरीके बताये जा रहे हैं। बुधवार को इस हेल्प डेस्क पर मरीजों की काफी भीड़ लगी रही। सिविल अस्पताल के सीएमएस डॉ. संजय कंसल ने बताया कि नई प्रक्रिया को समझने में मरीजों को थोड़ा समय लग रहा है। भविष्य में लाइन में लगकर पर्ची बनवाने के झंझट से मरीजों को छूटकारा मिल जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...