कोडरमा, दिसम्बर 14 -- तिलैया थाना क्षेत्र के करमा गांव में एक नाबालिक साइबर अपराधियों का शिकार बनी है। जानकारी के अनुसार, 15 वर्षीय एक बच्ची ने ऑनलाइन शॉपिंग के माध्यम से सामान मंगवाया था, जिसे बाद में उसने रिटर्न कर दिया। इसके कुछ समय बाद उसके मोबाइल पर एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया, जिसने खुद को पुलिस अधिकारी बताकर बच्ची को झांसा दिया और 3,500 रुपए की ठगी कर ली। बाद में जब आरोपी ने पुनः फोन किया, तब बच्ची ने अपनी आपबीती बताई। विशेषज्ञों का कहना है कि साइबर ठगी से बचाव के लिए कई जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद लोग अक्सर इन अपराधों का शिकार हो रहे हैं। पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने और किसी भी अनजान कॉल या संदेश पर तुरंत विश्वास न करने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...