मुंगेर, फरवरी 20 -- मुंगेर, निज संवाददाता। स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों की ऑनलाइन समीक्षा बुधवार को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय व अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने की। सिविल सर्जन डा. विनोद कुमार सिन्हा ने सभी स्वास्थ्य कार्यक्रमों के इंडिकेटर से अवगत कराया गया। फाइलेरिया कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान सिविल सर्जन ने जिले में सर्जन नहीं रहने के कारण हाईड्रोसिल ऑपरेशन नहीं होने की बात कही। इस पर मंत्री ने आयुष्मान योजना से संबद्ध निजी अस्पतालों में फाइलेरिया मरीजों का आपरेशन सुनिश्चित कराने की बात कही। नियमित टीकाकरण की समीक्षा के दौरान सचिव ने नियमित टीकाकरण का प्रतिशत बढ़ाते हुए 95 प्रतिशत करने का निर्देश दिया। कम टीकाकरण वाले स्थानों पर विशेष शिविर लगाकर टीकाकरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। चालू वि...