मुंगेर, जून 18 -- मुंगेर, निज संवाददाता । स्वास्थ्य विभाग की ऑनलाइन समीक्षा बैठक मंगलवार को फैब्रिकेटेड अस्पताल में सिविल सर्जन डा. रामप्रवेश प्रसाद की अध्यक्षता में हुई। बैठक में विलंब से पहुंचे एक दर्जन स्वास्थ्य कर्मियों से सिविल सर्जन द्वारा स्पष्टीकरण की मांग की गई। समीक्षा बैठक में डीपीएम फैजान आलम अशरफी, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा.फैजउद्दीन के अलावा टीकाकरण से जुड़े यूनिसेफ और डब्ल्यूएचओ के अधिकारी मौजूद थे। जबकि प्रखंडों के चिकित्सा पदाधिकारी, स्वास्थ्य प्रबंधक व अन्य ऑनलाइन जुड़े थे। सिविल सर्जन ने भव्या ऐप से ओपीडी जांच व इलाज, नियमित टीकाकरण, एक्स-रे व अल्ट्रासाउंड जांच सुविधा, टीकाकरण, बंध्याकरण सहित अन्य की जानकारी ली। टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाते हुए 95 प्रतिशत सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। स्वास्थ्य कार्यक्रम के कई इंडिकेटरों ...