गुड़गांव, अक्टूबर 31 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। ऑनलाइन गेमिंग और सट्टे की लत में डूबे एक कंपनी के अकाउंटेंट को वेंडर्स के नाम पर अपने और अपनी माता के बैंक खातों में Rs.73 लाख ट्रांसफर करके धोखाधड़ी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने यह धोखाधड़ी ओप्पो कंपनी के मोबाइल फोन डिस्ट्रीब्यूटर कंपनी में अकाउंटेंट के पद पर काम करते हुए की। कंपनी के वेंडर्स को चूना लगाया। जानकारी के अनुसार बोंग टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड (जो ओप्पो मोबाइल फोन डिस्ट्रीब्यूशन का काम करती है) ने आर्थिक अपराध शाखा-एक में शिकायत दर्ज कराई। शिकायतकर्ता ने बताया कि सोहना निवासी 25 वर्षीय तुषार वर्ष 2024 से कंपनी में अकाउंटेंट के पद पर कार्यरत था और बैंक संबंधी सभी कार्य संभालता था। कंपनी के आंकड़ों के मूल्यांकन के दौरान यह खुलासा हुआ कि तुषार ने चालाकी से ...