नई दिल्ली, अक्टूबर 22 -- ई-स्पोर्ट्स की आड़ में कथित तौर पर संचालित किए जा रहे ऑनलाइन जुआ और सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म पर प्रतिबंध के निर्देश जारी करने से जुड़ी याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से सहायता मांगी है। न्यायमूर्ति जेबी पारदीवाला और न्यायमूर्ति केवी विश्वनाथन की पीठ ने याचिकाकर्ता की ओर से पेश वकील से कहा कि वह याचिका की एक प्रति केंद्र सरकार के वकील को सौंपें। कोर्ट ने मामले की सुनवाई दो सप्ताह बाद सूचीबद्ध करने के निर्देश दिए। सेंटर फॉर अकाउंटेबिलिटी एंड सिस्टमिक चेंज (सीएएससी) थिंक टैंक की इस याचिका में केंद्र को ऑनलाइन जुआ और सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म पर प्रतिबंध लगाने के निर्देश देने का अनुरोध किया गया है। कहा गया है कि ये प्लेटफॉर्म सोशल और ई-स्पोर्ट्स की आड़ में संचालित होते हैं। याचिका में दावा किया गया है कि भारत के अधिकतर राज्...