कोडरमा, मई 31 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। जिले के तिलैया थाना क्षेत्र से ऑनलाइन सट्टेबाजी का रैकेट चलाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ पुलिस ने किया है। गुरुवार की आधी रात को छापेमारी कर इस रैकेट में शामिल नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। सभी आरोपी झुमरीतिलैया शहर के मिटको कॉलोनी में किराए के मकान में रहते थे। यही से यह गिरोह ऑनलाइन सट्टेबाजी का धंधा संचालित कर रहा था। जब पुलिस को इसकी जानकारी मिली तो एसपी अनुदीप सिंह की देखरेख में एक विशेष टीम का गठन किया गया। इसके बाद टीम में शामिल पुलिस अफसरों ने गुरुवार की आधी रात को सभी नौ आरोपियों को दबोच लिया। शुक्रवार को एसपी अनुदीप सिंह ने बताया कि सभी आरोपियों के द्वारा रेड्डी ऐप के माध्यम से विभिन्न गेम जैसे, आईपीएल, क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और केसिनो आदि खेलने का प्रलोभन दिया जाता था। इसके बाद खेलने...