नई दिल्ली, मई 23 -- सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को सभी ऑनलाइन और ऑफलाइन सट्टेबाजी एप्लीकेशन पर रोक लगाने (विनियमित) की मांग वाली याचिका पर केंद्र सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। याचिका में दावा किया है कि ऑनलाइन सट्टेबाजी और जुए के एप्लीकेशन में शामिल होने के बाद पिछले कुछ वर्षों में काफी संख्या में युवाओं और बच्चों ने खुदकुशी की है। जस्टिस सूर्यकांत और एन. कोटिस्वर सिंह की पीठ ने याचिका पर केंद्र को नोटिस जारी कर जवाब मांगा। साथ ही, केंद्र सरकार से यह बताने को कहा कि वह इस मुद्दे से निपटने के लिए कुछ क्या कर रही है। पीठ ने मामले में अटॉर्नी जनरल और सॉलिसिटर जनरल की सहायता भी मांगी। पीठ ने मामले की सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता के.ए. पॉल से कहा कि सैद्धांतिक रूप में हम आपके साथ हैं। याचिकाकर्ता पॉल पीठ के समक्ष खुद अपना पक्ष रखते हुए आर...