झांसी, दिसम्बर 9 -- झांसी। सीपरी बाजार थाना क्षेत्र में पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा चलाने वाले संगठित गैंग पर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस टीम ने मकान में दबिश देकर पाँच आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनके कब्जे से मोबाइल, लैपटॉप, एटीएम कार्ड और नकदी सहित भारी मात्रा में सामान बरामद हुआ है। पुलिस ने सार्वजनिक जुआ अधिनियम के तहत दर्ज कर आरोपियों को जेल भेजने की कार्यवाही की है। बरिष्ठ अधीक्षक झांसी बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान सीपरी बाजार पुलिस टीम को बड़ी सफलता मिली। देर रात करीब 1:50 बजे मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने गौधाम गोविंदपुरी स्थित सोनाली राय के दो मंजिला मकान में छापा मारा। घर के अंदर पाँच युवक मोबाइल फोन और लैपटॉप के जरिए on.satbet.io नाम की वेबसाइट पर ऑनलाइन सट्टा खेलते और खिलाते हुए प...