रुद्रपुर, मई 22 -- रुद्रपुर। पुलिस ने बुधवार शाम सड़क किनारे स्कूटी में बैठकर लोगों को मोबाइल से सट्टा खिलाने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। बुधवार शाम रम्पुरा चौकी पुलिस को पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस के पास एक युवक के स्कूटी में बैठकर लोगों को सट्टा खिलाने की सूचना मिली। पुलिस के मौके पर पहुंचने पर लोग भाग गए। वहीं पुलिस ने रम्पुरा वार्ड 24 निवासी हरीश पुत्र टीकाराम को पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह लोगों का व्हाट्सएप के जरिए से सट्टा लगाता है। किसी के जीतने पर वह उनके मुनाफा का कुछ हिस्सा रख लेता है। वहीं रकम का लेन-देन ऑनलाइन करता है। एसएसआई ललित मोहन रावल ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी का मोबाइल जब्त कर उसकी स्कूटी सीज कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...