मुजफ्फरपुर, फरवरी 23 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। ऑनलाइन सक्षमता परीक्षा की शिक्षकों को प्रैक्टिस कराई जाएगी। सक्षमता परीक्षा के तीसरे चरण को लेकर यह आदेश दिया गया है। परीक्षा को लेकर आवेदन भरने संबंधी गाइडलाइन भी जारी कर दी गई है। बिहार बोर्ड ने कहा है कि पिछली दो परीक्षाओं में यह देखा गया कि बड़ी संख्या में ऐसे नियोजित शिक्षक हैं, जो कम्प्यूटर सही से नहीं चला पा रहे हैं। यहां तक कि प्रश्नों को सेलेक्ट करने में भी परेशानी हो रही थी। ऐसे में इस परीक्षा को लेकर यह निर्देश दिया गया है शिक्षकों को इसका लगातार अभ्यास कराया जाए। इसके लिए आईसीटी लैब वाले स्कूलों और टीचर ट्रेनिंग कॉलेजों में इनकी क्लास चलेगी। शाम पांच बजे के बाद अगर नजदीकी विद्यालय में कम्प्यूटर लगा है तो वहां जाकर भी प्रैक्टिस कर सकते हैं। शाम साढ़े सात से साढ़े नौ बजे तक ट...