देहरादून, जून 25 -- स्वर्गीय डॉ.वाचस्पति मैठाणी स्मृति मंच की ओर से ऑनलाइन संस्कृत ज्ञान प्रतियोगिता का पंजीकरण शुरू कर दिए गए हैं। यह प्रतियोगिता मंच की ओर से स्व.मैठाणी की स्मृति में आयोजित की जाती है। इसमें संस्कृत में अपना परिचय देते हुए तीन से चार मिनट की वीडियो भेजनी होती है। प्रतियोगिता के विजेताओं को मंच की ओर से पुरस्कृत किया जाएगा। प्रतियोगिता के संयोजक कैलाशपति मैठाणी ने बताया कि इस बार प्रतियोगिता में वरिष्ठ नागरिकों को भी हिस्सा लेने का मौका दिया गया है। प्रतियोगिता अलग-अलग वर्ग में आयोजित होनी है। इसमें गीता श्लोक उच्चारण में 9-14 वर्ष, स्तोत्र गायन में 15 से 26 वर्ष, रघुवंश महाकाव्य प्रथ सर्ग श्लोक उच्चारण में 25-50 वर्ष, सुभाषित गान में 51 से अधिक उम्र वाले वरिष्ठ नागरिक हिस्सा ले सकते हैं। इसके लिए उन्हें www.drmaithani28...