बागपत, अक्टूबर 10 -- बागपत प्रशासन ने विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर ऑनलाइन जागरूकता संगोष्ठी आयोजित की। जिसमें जनपद के सभी वर्गों के लोगों से संवाद किया और उनकी समस्या का समाधान किया। डीएम अस्मिता लाल, मनोवैज्ञानिक श्वेता सिंह, मनोचिकित्सक डॉ. अजय कुमार, उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. यशवीर सिंह एवं रॉबिन चौधरी आदि ने लोगों को मानसिक स्वास्थ्य के महत्व के प्रति प्रेरित किया और नागरिकों से संवाद कर उनके प्रश्नों एवं जिज्ञासाओं को शांत किया। ऑनलाइन संवाद के जरिए संदेश दिया गया कि लोग मानसिक तनाव, चिंता, अवसाद या जीवन की चुनौतियों को कमजोरी न समझें, बल्कि उन्हें समझदारी से संभालने का साहस सीखें। चर्चा के दौरान लगातार उदासी, निराशा या घबराहट महसूस होना, नींद में कठिनाई या बार-बार थकान रहना, नकारात्मक विचारों का बढ़ना, पढ़ाई या काम में ध्यान न लगन...