मुजफ्फर नगर, नवम्बर 5 -- थाना साइबर क्राइम पुलिस ने ऑनलाइन शॉपिंग एप के माध्यम से मंदिर का आर्डर भेजने के नाम पर एवं आरबीआई और पुलिस शिकायत के बहाने करीब 12.95 लाख की ठगी करने वाले खुर्जा जनपद बुलंदशहर के आरोपी पुष्पेन्द्र सिंह चौहान को गिरफ्तार किया है। वर्तमान में लगातार साइबर ठगी संबंधी अपराध बढ़ती जा रही है। जिले में भी ऑनलाइन शॉपिंग के कई मामले सामने आए हैं। इनमें से अधिकांश मामले पकड़े गए हैं। आरोपियों को संगीन धाराओं में चालान कर जेल भेजने की भी कार्रवाई की गई। अब एक बार फिर से इस तरह का मामला सामने आया है। बुधवार को पुलिस लाइन में घटना का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक अपराध श्रीमती इन्दु सिद्धार्थ व क्षेत्राधिकारी अपराध एवं प्रभारी निरीक्षक थाना साइबर क्राइम सुल्तान सिंह ने बताया कि एक व्यक्ति से ऑनलाइन शॉपिग एप के माध्यम से मन्दि...