पूर्णिया, फरवरी 15 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। मरंगा थाना के समीप ऑनलाइन शापिंग गोदाम से 6.50 लाख कैश समेत नौ लाख रूपये की सम्पत्ति की चोरी हुई थी। मंगलवार- बुधवार की रात हुई चोरी को लेकर मरंगा थाना में शुक्रवार को मामला दर्ज किया गया। मरंगा थानाध्यक्ष रूपक रंजन सिंह ने बताया कि गोदाम इंचार्ज महावीर प्रसाद की ओर से शुक्रवार को आवेदन दिया गया। उन्होंने पुलिस को बताया है कि गोदाम से चोरों ने गोदाम से कैश के साथ तीन लाख रूपये के होम डिलेवरी के सामने गायब किए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...