पूर्णिया, फरवरी 13 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।ऑनलाइन शॉपिंग के पिकअप गोदाम का वेंटिलेटर तोड़ अज्ञात चोरों ने लाखों की सम्पत्ति चुरा ली। घटना गोदाम लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है। घटना मरंगा थाना से लगभग दो सौ मीटर पर अवस्थित मरंगा चौक की है। मरंगाा थानाध्यक्ष रूपक रंजन सिंह ने बताया कि घटना से मुतल्लिक आवेदन शाम तक नहीं मिला था। जिससे चोरी की गयी सम्पत्ति का वास्तविक आकलन नहीं किया जा सका है। हालांकि सूचना पर गयी पुलिस ने माामले की तफ्तीश की है। आवेदन आने पर कार्रवाई की जाएगी। बताया जा रहा है कि मंगलवार रात गोदाम बंद कर गार्ड बगल के कमरे में सोने चला गया था। सुबह जब गोदाम को फिर से खोला गया तो अंदर सामान बिखरे पड़े थे एवं गोदाम से कुछ कैश एवं डिलेवरी के लिए आए सामान गायब थे। सीसीटीवी कैमरे में तीन नकाबपोश चोरों को गोदाम के प...