सीतामढ़ी, जुलाई 5 -- सीतामढ़ी। ऑनलाइन शॉपिंग के नाम पर ठगों ने एक पूर्व सैनिक से 1.72 लाख से अधिक की ठगी कर ली। यह मामला सुरसंड थाना क्षेत्र के राधाउर गांव निवासी रिटायर्ड सुबेदार नरेंद्र नारायण मिश्रा के साथ हुई है। पीड़ित ने मामले की शिकायत साइबर थाने में दर्ज करायी है। बताया कि उन्होंने एक ब्रांडेड ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी की साइट से 22,069 की कीमत वाला एक फ्रिज ऑर्डर किया था, इसकी डिलीवरी 19 मई को होनी थी। तय समय पर डिलीवरी नहीं मिलने पर उन्होंने गूगल सर्च कर कस्टमर केयर पर कॉल किया। कॉल रिसीव करने वाले ने खुद को कंपनी का प्रतिनिधि बताया और कहा कि उनका ऑर्डर कैंसिल हो गया है, रिफंड की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। इसके बाद पीड़ित को एक अन्य नंबर से कॉल आया, इसमें उससे फोन पे ऐप खोलने, बैलेंस चेक करने और अकाउंट वेरीफिकेशन के नाम पर कई चरणों ...