बिहारशरीफ, जनवरी 19 -- दो लुटेरे गिरफ्तार, लूटा गया सामान भी हुआ बरामद हरनौत में शनिवार की देर शाम हथियार के बल पर हुई थी लूट हरनौत, निज संवाददाता। स्थानीय बाजार के वीर कुंवर सिंह चौक के पास शनिवार की देर शाम हथियारबंद बदमाशों ने ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी के कार्यालय से लाखों की संपत्ति लूट ली थी। पुलिस ने इस मामले का खुलासा करने का दावा किया है। दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। लूटे गये सामान भी बरामद किये गये हैं। सदर डीएसपी-टू संजय कुमार जायसवाल ने बताया कि मामले के उद्भेदन के लिए टीम गठित की गयी। घटना के दूसरे दिन ही वेना थाना क्षेत्र देलहीचक गांव के राजबब्बर कुमार उर्फ छोटू व विरनावां के सन्नी कुमार को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से लूटा गया डैशबोर्ड, कीबोर्ड, स्कैनर, माउस, थर्मल प्रिंटर, वीएमएस कैमरा और कई पैकेट बरामद किये गये हैं। नकद...