मुजफ्फरपुर, फरवरी 25 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग एप से करोड़ों रुपये चूना लगाया गया है। मुजफ्फरपुर में बीते तीन माह के दौरान डेढ़ करोड़ रुपये से अधिक की ठगी की शिकायत दर्ज कराई गई है। फर्जी एप के जरिए ठगी करने वाले साइबर शातिरों के नेटवर्क को पुलिस तोड़ नहीं पा रही है। इससे जुड़े शातिरों के बैंक एकाउंट तक का ब्योरा भी पुलिस को नहीं मिल पा रहा है। आर्थिक अपराध से मदद की उम्मीद है, लेकिन ईओयू को भेजे गए केस के संबंध में भी मुजफ्फरपुर साइबर पुलिस को अब तक इनपुट नहीं मिल पाया। इस तरह पुराने केस में कार्रवाई नहीं होने से नए मामले सामने आ रहे हैं और लोग ठगी के शिकार हो रहे हैं। फर्जी एप पर निवेश करने वालों को उनके एकाउंट में अच्छी आमदनी का झांसा दिया जाता है। साइबर शातिर अपने शिकार को एप पर हर निवेश के बाद बेहतर आमदनी ...