मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 2 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। रामदयालु सिंह महाविद्यालय के भूगोल विभाग एवं आइक्यूएसी के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को वर्तमान संदर्भ में ऑनलाइन शिक्षा एवं शिक्षक-विद्यार्थी संबंध: एक विमर्श विषय पर संगोष्ठी हुई। मुख्य वक्ता क्षेत्रीय अध्ययन संस्थान जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के वरीय आचार्य प्रो. रवि शेखर ने कहा कि ऑनलाइन शिक्षा एक नए प्रयोग के रूप में कोविड के समय से भारत में आयी है। आज बड़े पैमाने पर विभिन्न विश्वविद्यालयों में इसे उपयोग में लाया जा रहा है। यह भविष्य की पुकार है। भूगोल विभाग की अध्यक्ष डॉ. आयशा जमाल ने अतिथियों का स्वागत किया और कहा कि ऑनलाइन शिक्षा समय की मांग है, क्योंकि यह भौगोलिक बाधाओं को दूर करती है। सीखने के लिए लचीलापन प्रदान करती है और लागत को कम करती है। प्राचार्य डॉ. शशिभूषण कुमार...