मुंगेर, अक्टूबर 8 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। जगजीवन राम श्रमिक महाविद्यालय, जमालपुर में सोमवार को ऑनलाइन शिक्षा कितना कारगर विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) देवराज सुमन ने की। जबकि संचालन हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ. शिवकुमार मंडल ने किया। मुख्य अतिथि प्रो. (डॉ.) शाहिद रजा जमाल थे। संगोष्ठी में कॉलेज के विभिन्न संकायों के शिक्षकों ने ऑनलाइन शिक्षा की खूबियों और खामियों पर विस्तार से प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि प्रो. (डॉ.) शाहिद रजा जमाल ने कहा कि ऑनलाइन शिक्षण में डिजिटल उपकरणों की उपलब्धता नवाचार का माध्यम है, पर इसके सीमित और विवेकपूर्ण उपयोग की समझ जरूरी है। उन्होंने यह भी बताया कि शिक्षा क क्षेत्र में तकनीक का बढ़ता उपयोग छात्रों के लिए नए अवसर तो पैदा कर रहा है, परंतु यह पारंपरिक...