नई दिल्ली, मई 31 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय (आईपीयू) के द्वारका कैंपस में शनिवार को दाखिला संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए परामर्श सत्र का आयोजन किया गया। यह सत्र पूरी तरह से हाउसफुल रहा। दिल्ली-एनसीआर के कोने-कोने से आए आवेदकों, संभावित आवेदकों एवं उनके साथ आए अभिभावकों से यूनिवर्सिटी की तकरीबन एक हजार की क्षमता वाले प्रेक्षागृह में पहुंचे। इस सत्र के प्रस्तावना संबोधन में यूनिवर्सिटी के उप कुलसचिव(दाखिला) डॉ. विजय कुमार ने दाखिले के लिए होने वाले ऑनलाइन एवं ऑफलाइन काउंसलिंग के विभिन्न चरणों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि आईपीयू दोनों माध्यमों से दाखिला देता है। हर कोर्स के लिए निर्धारित योग्यता, काउंसलिंग आदि की जानकारी के साथ अन्य कोर्स की भी जानकारी इस काउंसलिंग के बारे मे...