बरेली, अगस्त 4 -- कैंट विधानसभा क्षेत्र के श्यामगंज गल्ला मंडी में सपा पदाधिकारियों ने पीडीए पंचायत की। महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी ने कहा कि भाजपा सरकार चहेते व्यापारियों का हजारों करोड़ का लोन माफ कर रही है। वहीं छोटे व्यापारी अगर लोन की किस्तें समय से नहीं भर पाते हैं तो उन्हें बेइज्जत होना पड़ता है। सरकार ऑनलाइन व्यापार को बढ़ावा दे रही है, जिससे मध्यम और छोटे व्यापारियों को परेशानी हो रही है। कैंट विधानसभा अध्यक्ष रोहित राजपूत ने कहा कि वर्तमान सरकार देश में सिर्फ 20-25 पूंजीपतियों, उद्योगपतियों को मजबूत कर रही है। इस दौरान पंडित दीपक शर्मा, राजेश मौर्या, रणवीर जाटव, महेंद्र विक्रम सिंह, राजेंद्र लोधी, हरिओम प्रजापति, नाजिम कुरैशी, ऋषि यादव आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...