मेरठ, अप्रैल 9 -- ऑनलाइन श़ॉपिंग में विभिन्न कंपनियों द्वारा डुप्लीकेट माल बेचे जाने का बेगमपुल व्यापार संघ के आह्वान पर व्यापारियों ने विरोध शुरू कर दिया। 'ऑरिजनल माल अपने बाजार से खरीदें की अपील के साथ व्यापारियों ने पंपलेट और फ्लैक्स भी दुकानों पर लगाने शुरू कर दिए। बेगमपुल व्यापार संघ के पदाधिकारियों ने मंगलवार को ऑनलाइन व्यापार में डुप्लीकेट सामान की बिक्री का विरोध शुरू किया। मुहिम की शुरुआत सबसे पहले बेगमपुल व्यापार संघ के पूर्व अध्यक्ष पुनीत शर्मा ने अपने प्रतिष्ठान से पंपलेट-फ्लैक्स लगाकर की। इसके साथ अन्य पदाधिकारियों ने भी अपने-अपने प्रतिष्ठानों पर ऑनलाइन व्यापार के विरोध के पंपलेट लगाए। आज से बाजार के अन्य व्यापारियों को भी प्रेरित किया जाएगा। बेगमपुल व्यापार संघ के संरक्षक अनिल मित्तल, अध्यक्ष राजेश सिंघल, पूर्व अध्यक्ष पुनीत...