फरीदाबाद, नवम्बर 4 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। जिला फरीदाबाद में सरकार की ऑनलाइन रजिस्ट्री की व्यवस्था में लोग मंगलवार को भी उलझे रहे। लोगों को ठीक ढंग से पता नहीं चल पा रहा है कि आखिर उनकी जमीन की रजिस्ट्री कैसे और कब होगी। इसको लेकर वकीलों के चक्कर लगा रहे हैं। दूसरे दिन करीब नौ रजिस्ट्री हुईं, जबकि एक दिन पहले दो रजिस्ट्री हुई थीं। जिला फरीदाबाद में मंगलवार को बड़खल तहसील में एक रजिस्ट्री हुई। जबकि उप-तहसील दयालपुर में सबसे ज्यादा सात रजिस्ट्री हुई, जबकि गांव मोहना उप-तहसील में एक रजिस्ट्री हुई। इसके बाद दो तहसील व तीन उप-तहसील में एक भी रजिस्ट्री नहीं हुई। लोगों ने वसीका नवीस व एडवोकेट जरिए रजिस्ट्री के लिए आवेदन तो किए लेकिन जिला राजस्व विभाग के पास देर शाम तक उसका रिकॉर्ड नहीं मिला था। कुछ वसीका नवीस ने बताया कि 503 रुपये का टोकन कटवाने क...