अररिया, दिसम्बर 9 -- फारबिसगंज, निज संवाददाता। नप प्रशासन ने सोमवार को एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए कर भुगतान की ऑनलाइन व्यवस्था को औपचारिक रूप से सक्रिय कर दिया। इस डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से टैक्सपेयर अब घर बैठे सरलता से कर जमा कर सकेंगे। इसके साथ प्रधानमंत्री आवास योजना से जुड़े बिजली, पानी, गैस, स्वास्थ्य और रोजगार सुविधाओं को सुदृढ़ करने पर भी फोकस किया। इसी उद्देश्य से नप की मुख्य पार्षद कक्ष में मुख्य पार्षद बीना देवी की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई, जिसमें नियमों की विस्तार से जानकारी दी गई और सफाई व्यवस्था को और मजबूत करने के निर्देश जारी किए गए। बैठक में डिजिटल फार्म पर ऑनलाइन भुगतान प्रणाली को मजबूत बनाने के लिए टैक्स पेयरों की सार्वजनिक बैठक आयोजित करने का निर्णय लिया गया। साथ ही सरकारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप...