सहारनपुर, अप्रैल 8 -- गंगोह। शोभित विवि में स्कूल ऑफ लॉ एंड कांस्टीट्यूशनल स्टडीज विभाग द्वारा सस्टेनेबल डेवलपमेंट वे फॉर फ्यूचर ऑन अर्थ विषय पर ऑनलाइन वेबीनार का आयोजन किया गया। जिसमें विधि विभाग के छात्र छात्राओं ने भाग लिया। विधि विभाग के हेड ऑफ डिपार्टमेंट डॉ. उस्मान उल्लाह खान ने विषय पर प्रकाश डालकर शुरुआत की। वेबीनार में मुख्य अतिथि अधिवक्ता सर्वोच्च न्यायालय अनिल मितल ने अपने विचार प्रस्तुत करते हुए छात्र छात्राओं को अनेक जानकारियाँ एवं सतत विकास के पथ पर आगे बढ़ने हेतु प्रेरणा दी गई। उन्होंने बताया कि सतत विकास में मेक इन इंडिया, स्वच्छ भारत अभियान, बेटी बचाओ-बेटी पढाओ, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण और शहरी दोनों शामिल है। कुलसचिव डाॅ. महिपाल सिंह ने विद्यार्थियों को स...