रांची, जुलाई 12 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। नामकुम की अंकिता सिंह नामक युवती से साइबर अपराधियों ने टास्क के नाम पर 1.90 लाख रुपए ठग लिए। पांच जुलाई को हुई घटना के बाद पीड़िता ने साइबर थाने में केस किया है। उसने बताया कि इंस्टाग्राम पर ऑनलाइन वर्क का विज्ञापन देखकर उसने संबंधित नंबर पर संपर्क किया। उसे टेलीग्राम पर लिंक भेजकर तीन टास्क दिए गए। इसे पूरा करने पर उन्हें पैसे भी मिले। बाद में टास्क देने के एवज में 10 हजार रुपए मांगे गए। कहा गया है कि पैसे देने के बाद जो टास्क दिया जाए उसको पूरा करने पर अच्छा कमीशन दिया जाएगा। लालच में उसने 10, 30 और 50 हजार रुपए दे दिए। बाद में ठगों ने एक लाख रुपए और मांगे। पीड़िता ने बताया कि वह ठगों के झांसे में आ गई और एक लाख रुपए भुगतान कर दिया। इसके बाद साइबर ठग ने तकनीकी गड़बड़ी बताकर और पैसे मांगे। इस प...