रुद्रपुर, मई 29 -- रुद्रपुर, संवाददाता। गर्भधारण और प्रसव से पहले लिंग परीक्षण के ऑनलाइन प्रचार-प्रसार को रोकने के लिए गुरुवार को अपर आयुक्त पीसी एंड पीएनडीटी डॉ. पद्मिनी कश्यप ने ऑनलाइन समीक्षा बैठक आयोजित की। इसमें उन्होंने अफसरों को ऑनलाइन लिंग परीक्षण के प्रचार-प्रसार पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। बैठक में डॉ. पद्मिनी कश्यप ने कहा कि सोशल मीडिया और अन्य ऑनलाइन प्लेटफार्मों पर लिंग चयन और परीक्षण के प्रचार-प्रसार के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह पीएनडीटी एक्ट का सीधा उल्लंघन है और इसके दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने सोशल साइट्स और ऑनलाइन प्लेटफार्मों पर लिंग परीक्षण के प्रचार-प्रसार, पीएनडीटी एक्ट के उल्लंघन, इस विषय पर जन-जागरूकता बढ़ाने के लिए अभियान चलाने, ऑनलाइन माध्यमों की सतत निगरानी रखने और उल्लंघन की सूचना म...