पीलीभीत, फरवरी 26 -- कार में बैठाकर बरेली के युवक से ऑनलाइन 66 हजार रुपये ट्रांसफर कराने वाले तीन युवकों को सुनगढ़ी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त कार भी बरामद हुई है। तीनों बदमाश हरियाणा के निवासी है। आरोपियों के खिलाफ हरियाणा में भी मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थाना सुनगढ़ी में 22 मार्च को विक्रम सिंह पुत्र सरदूल सिंह निवासी ग्राम सुनौरा मुरारपुर थाना भुता जनपद बरेली ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमे कहा गया कि स्टेशन के समीप से 18 फरवरी को कार सवार छह युवकों ने उनको कार में बैठाकर जबरन ऑनलाइन रुपये ट्रांसफर कराए थे। 51 हजार पांच सौ रुपये तो उसने ऑनलाइन ट्रांसफर किए थे जबकि 15 हजार रुपये नकद लिए थे। पीड़ित की तहरीर पर थाना सुनगढ़ी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट ...