संभल, अगस्त 7 -- रक्षाबंधन के त्योहार में मात्र दो दिन शेष हैं, लेकिन बाजारों में पहले की तरह चहल पहल दिखाई नहीं दे रही है। इसका मुख्य कारण ऑनलाइन राखियों और गिफ्ट्स की बढ़ती लोकप्रियता। अमेजन, फ्लिपकार्ट, मेशो जैसी ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स ने इस साल बहनों को लुभाने के लिए 40 से लेकर 90 प्रतिशत तक की भारी छूट के साथ एक से बढ़कर एक आकर्षक राखी सेट और गिफ्ट पैक लॉन्च किए हैं। जिसकी वजह से बहनें ऑनलाइन ही खरीददारी कर रहे हैं। रक्षाबंधन जैसे पवित्र त्योहार में अब केवल दो दिन शेष हैं, लेकिन इसके बावजूद शहर के बाजारों में वह चहल-पहल नजर नहीं आ रही है। जो हर साल इस समय देखने को मिलती थी। मुख्य बाजारों से लेकर गली-मोहल्लों तक राखियों की दुकानें तो सज चुकी हैं, लेकिन खरीदारों की संख्या बेहद कम है। दुकानदारों का कहना है कि पिछले कुछ वर्षों में ऑनलाइन श...