पटना, अगस्त 5 -- नेशनल इंटर स्कूल क्रिप्टिक क्रॉसवर्ड कांटेस्ट 13.0 (सीसीसीसी) 2025 के पहले ऑनलाइन राउंड में डीपीएस पटना के नान्य देव और तन्मय कश्यप की टीम राष्ट्रीय विजेता घोषित हुई है। यह इन दोनों छात्र की दूसरी जीत है। इसके पहले प्रैक्टिस राउंड में भी यह टीम देशभर में अव्वल रही थी। वहीं बीसीएम आर्य मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल लुधियाना के अनहद कौर और दिव्या धीमान दूसरे स्थान पर रहे। तीसरे स्थान पर भारतीय विद्या भवन पब्लिक स्कूल हैदराबाद की अंजलि नंदूरी और आराध्य रंजिश रहे। इसकी जानकारी एक्स्ट्रा-सी के सीओओ अमिताभ रंजन ने बताया कि राष्ट्रीय विजेता के साथ सीसीसीसी 13.0 के पहले ऑनलाइन राउंड के राज्य स्तरीय विजेता की भी घोषणा की गयी। इसमें 12 राज्य के छात्र और छात्राओं ने जगह बनाई है। इसमें पुणे एसईएस गुरुकुल के साहिल साबने और राघव कानेगावकर...