रामगढ़, जुलाई 23 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। बासल थाना क्षेत्र के बलकुदरा निवासी जुगेश्वर मुंडा ने उपायुक्त रामगढ़ को एक लिखित आवेदन सौंपते हुए पतरातू सीओ पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है। आवेदन में कहा है कि अपनी पुश्तैनी जमीन की ऑनलाइन रसीद कटवाने के लिए उन्होंने एक वर्ष पूर्व आवेदन किया था, लेकिन आज तक रसीद नहीं कट पाई है। शिकायतकर्ता के अनुसार, इस कार्य में जानबूझकर विलंब किया जा रहा है और संबंधित अंचल अधिकारी पांच लाख की रिश्वत की मांग रहे हैं। जुगेश्वर मुंडा ने बताया कि उनके पास कुल 16 एकड़ 55 डिसमिल भूमि है, जिसमें से 5 एकड़ 87 डिसमिल जमीन पीटीपीएस छाई डैम के लिए अधिग्रहित हुई है। इसके बाद 10 एकड़ 68 डिसमिल भूमि अभी भी शेष है, जिसकी रसीद नहीं कट पाने से परिवार को कई प्रकार की सामाजिक और सरकारी योजनाओं से वंचित होना पड़ रहा है। आवे...