सीतामढ़ी, जून 12 -- सीतामढ़ी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने व पर्यावरणीय गतिविधियों में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए यूथ इको क्लब व मिशन लाईफ का गठन किया जाना है। इसको लेकर जिले के सभी 2204 सरकारी स्कूलों को शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के समर्पित पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना जरुरी है, लेकिन जिले के 1325 स्कूल पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने में रुची नहीं ले रहे है। इसको लेकर विभाग ने कड़ी नाराजकी जतायी है। विभागीय समीक्षा में पाया गया है कि जिले के 2204 स्कूलों में मात्र 879 स्कूलों ने ही समर्पित पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराया है। जबकि विभाग से लेकर जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा बार-बार स्कूलों को रजिस्ट्रेशन कराने के लिए स्मारित किया जा रहा है। स्कूलों द्वारा रजिस्ट्रे...