गुड़गांव, अक्टूबर 15 -- गुरुग्राम, वरिष्ठ संवाददाता। दीपावली के त्योहार से ठीक पहले हरियाणा रोडवेज की बसों में यात्रियों की भारी भीड़ शुरू हो गई है। सबसे बड़ी समस्या यह है कि यात्रियों की सुविधा के लिए शुरू किया गया रोडवेज का ऑनलाइन मोबाइल ऐप ठीक से काम नहीं कर रहा है, जिसके कारण यात्रियों को बसों की समय-सारणी और उपलब्धता की जानकारी ऑनलाइन नहीं मिल पा रही है। बता दें कि परिवहन मंत्री अनिल विज ने 15 अगस्त को हरियाणा रोडवेज बसों की ऑनलाइन ट्रैकिंग और ऑनलाइन टिकट बुकिंग के लिए मोबाइल ऐप लांच किया था। मोबाइल ऐप लॉंच होने के बाद से ही सहीं से काम नहीं कर रहा है। मोबाइल ऐप पर ना तो बसों की लाइन लोकेशन की जानकारी यात्रियों को मिल रही है और ना ही ऑनलाइन टिकट बुकिंग हो रही है। त्योहार की इस सीजन में रोडवेज अधिकारियों की इस लापरवाही के कारण यात्रिय...