लखनऊ, जुलाई 11 -- लखनऊ। प्रमुख संवाददाता परिवहन विभाग के ऑनलाइन सिस्टम में सेंधमारी कर दलाल घर बैठे लोगों के ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यू करवा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसमें मुंबई में काम कर रहे उन्नाव के निवासी का डीएल रिन्यू करवाया गया। इसके लिए दलाल ने 4500 रुपये वसूले हैं। उन्नाव के मूल निवासी का डीएल लखनऊ में बना था। अवधि खत्म होने पर उन्हें अपना लाइसेंस रिन्यू करवाना था। मुंबई में होने के कारण उन्होंने एक दलाल से संपर्क किया। दलाल ने रिन्यूवल की फीस 400 रुपये के साथ ही उनसे अतिरिक्त 4500 रुपये मांगे। सहमति बनने और पैसा देने पर दलाल ने ऑनलाइन व्यवस्था में सेंधमारी करते हुए उनकी एप्लीकेशन(2353272525) जेनरेट कर उनका लाइसेंस रिन्यू करवा दिया। एक अधिकारी का कहना है कि दलाल आटो अप्रूव्ड सुविधा का लाभ उठाकर बगैर स्वास्थ्य प्रमाण...