काशीपुर, मार्च 6 -- काशीपुर, संवाददाता। ऑनलाइन पैसे कमाने का लालच देकर एक व्यक्ति ने 14 लोगों से 25.19 लाख रुपये की धोखाधड़ी कर ली। कोर्ट के आदेश पर कुंडा थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। ग्राम मिस्सरवाला निवासी इमरान अहमद पुत्र मो. यूनुस ने न्यायालय को दिए प्रार्थना पत्र में कहा कि अगस्त 2024 को बाजपुर के ग्राम गुमसानी निवासी रहमत अली पुत्र अली बख्श उसके घर आया। उसने खुद को रनलीव कंपनी का मालिक बताते हुए ऑनलाइन पैसा जमा करने पर ज्यादा लाभ मिलने की बात कही। रहमत के कहने पर उसने 29 अगस्त 2024 ऑनलाइन 16,400 रुपये और अपनी पत्नी फूल जहां के खाते से 27 से 29 अगस्त 2024 के बीच 19600 रुपये क्यूआर कोड पर ट्रांसफर कर दिए। रहमत अली के कहने पर ग्राम मिस्सरवाला, महुआखेड़ागंज, शिवलालपुर, अमरझंडा, गुलड़िया व अन्य गांवों के लोगों से भी 2...