नई दिल्ली, फरवरी 18 -- Delivery Startup Licious IPO: ऑनलाइन मीट और सीफूड बेचने वाली कंपनी लिशियस (Licious) आईपीओ लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी साल 2026 में सूचीबद्ध होने की योजना बना रही है। बता दें कि इस कंपनी को टेमासेक होल्डिंग्स पीटीई का समर्थन प्राप्त है।क्या है कंपनी का प्लान लिशियस के सीईओ और को-फाउंडर विवेक गुप्ता ने कहा- हम अगले 12 महीने में आईपीओ लेकर आने की योजना बना रहे हैं। मनीकंट्रोल की खबर में एक गुमनाम सूत्र के हवाले से बताया गया है कि बेंगलुरु स्थित फर्म लिस्टिंग में $ 2 बिलियन से अधिक के मूल्यांकन का लक्ष्य बना रही है। ट्रैक्सन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के आंकड़ों से पता चलता है कि 2023 में अपने आखिरी फंडिंग राउंड में लिशियस का मूल्य 1.5 बिलियन डॉलर था और इसके निवेशकों में एवेंडस कैपिटल प्राइवेट और कोटक इन्वेस्टमेंट एडवाइ...