बगहा, मई 10 -- बेतिया शहर के चौक-चौराहों पर दो सौ से अधिक जूते-चप्पल दुकानदारों को कई स्तर पर चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। दुकानदारों का कहना है कि ऑनलाइन मार्केट ने उनकी दुकानों का शटर गिराना शुरू कर दिया है। अधिकतर लोग अब जूते-चप्पल ऑनलाइन मंगवा ले रहे हैं। इससे ग्राहकों की संख्या में तेजी से कमी आई है। साथ ही, शहर में ब्रांडेड और बड़े शोरूम खुल गये हैं। उनकी टक्कर में डटे रहेने के लिए दुकानदारों के पास पूंजी का अभाव है। माल रखने के लिए गोदाम नहीं है। किराये के मकान व गोदाम में पूंजी की बड़ा राशि खर्च हो जाने के बावजूद भी इनके हाथ कुछ नहीं आ रहा है। बेतिया शहर के शहीद पार्क के सामने,सोआ बाबू चौक,विश्वामित्र मार्केट,जंगी मस्जिद, समाहरणालय के सामने, छावनी चौक, बसवरिया, बंगाली कॉलनी व सुप्रिया रोड के दोनों किनारे दुकान चलाने वाले दुका...