पीलीभीत, दिसम्बर 12 -- पीलीभीत। जनपद मुख्यालय के कृषि भवन में ऑनलाइन माध्यम से तकनीकी स्टाफ को किसान पाठशाला आयोजित किए जाने के बारे में गहनता से प्रशिक्षण दिया गया। तकनीकी स्टाफ की शंकाओं का समाधान किया गया। कृषि भवन के सभागार में उप कृषि निदेशक राममिलन सिंह परिहार की अध्यक्षता में ऑनलाइन ट्रेनिंग कार्यक्रम संपन्न हुआ। ऑनलाइन ट्रेनिंग के दौरान विशेषज्ञों ने दिसंबर से शुरू हो रही किसान पाठशाला के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने निर्देश दिए कि किसान पाठशाला के माध्यम से किसानों को कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी। उन्हें नई योजनाओं से जोड़ने के बारे में बताया जाएगा। इस पर विशेष फोकस दिए जाने पर जोर दिया गया। इस मौके पर उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी इंजीनियर कौशल किशोर, प्रदीप मिश्र, अनिल कुमार समेत तकनीकी स्टाफ मौज...